Lyrics of Hai Jamalo
अगर मगर करते कहीं
उमर न ढल जाए
बगल वाली छोकरी
बगल से ही निकल जाए
तुझसे पहले उड़द
किसी और की ही गल जाए
मोम बत्ती जले बिना
मोम ही न पिघल जाए
सुनो सुनो दुनिया वालों
हसीनों से दिल लगा लो
सुनो सुनो दुनिया वालों
हसीनों से दिल लगा लो
दिल लगा के घर बसा लो
है जमालो है जमालो
है जमालो है जमालो
अकेली मिलती नहीं वो कहे को
संग में लेके आती भाई को
तू उसे काटेगा या खा जाएगा
तू ना तो स्टॉकर ना कोई साइको
यही शराफत पागल तुझको
मेहंगी ना पड़ जाए
ऐसा न हो कहीं उसकी पतंग
और कहीं लड़ जाए
गर्मा गरम सपनों पे
कोई बरफ रगड़ जाए
हाल चलने से पहले ही तेरी
सारी फसल उग जाए
सुनो सुनो दुनिया वालों
हसीनों से दिल लगा लो
दिल लगा के घर बसा लो
है जमालो है जमालो
है जमालो है जमालो