Lyrics of Lyrics for Tur Kalleyan
लम्हों में आए
लम्हों में गम
मेरे हुए हो
हिसन में तुम
है जिंदगी के
किस्से काई
मिलते हो सारे
किस्सों में तुम
तू आप सवाली है
आप ही भुगतानंबर है
तू खुद है तमाशा भी
आप ही कलंदर है
बेकार तलाशे तू
दरगाह में शिवलों में
जिस यार को तू ढूंढे
वो तेरे ही अंदर है
बनी हिज्र में रतन अंगीठियां
बता कोयले वर्ग जल-भून कर
तैनु की मिलेया
तूर कल्याण वे छल्ला
चल वे तूर कलाइयां
छड्ड रंज दियां गलियां
चल वे तूर कलाइयां
तूर कल्याण वे छल्ला
चल वे तूर कलाइयां
छड्ड रंज दियां गलियां
चल वे तूर कलाइयां
तूर कालेयां तूर कालेयां
तूर कालेयन
तूर कालेयां तूर कालेयां
तूर कालेयन
तूर कालेयां तूर कालेयां
तूर कालेयन
तूर कालेयां तूर कालेयां
तूर कालेयन
हो लिख ले इस बात को
सच्चा दिलदार तोह
वही है जो दिलबर को
आज़ाद कर सके
जिसके हाथ हुआ
दिल चकना चूर हो
उसी यार को सजदे में
याद कर सके
हो लिख ले इस बात को
सच्चा दिलदार तोह
वही है जो दिलबर को
आज़ाद कर सके
हो जिसके हाथ हुआ
दिल चकना चूर हो
उसी यार को सजदे में
याद कर सके
ऐसे शाखाओं के आंसू की बूंद से
बियाबान बंजार से
रेगिस्तान में भी गुल खिलेया
तूर कल्याण वे छल्ला
चल वे तूर कलाइयां
छड्ड रंज दियां गलियां
चल वे तूर कलाइयां
तूर कल्याण वे छल्ला
चल वे तूर कलाइयां
छड्ड रंज दियां गलियां
चल वे तूर कलाइयां
इश्क है तेरा मस्ताना
हर फिकर से बेहिस बेगाना
तू पाक परिंदा परवाज़ी
चल तोड़ के पिंजरे उड़ जाना
जिस ओर जमीन से अंबर मिलेया
सुर्ख शफक सूरज ढालेया
वहीं यार फकीरे मंजिल तेरी
छद्द जग नू चल तूर कलाइयां
तूर कल्याण वे छल्ला
चल वे तूर कलाइयां
छड्ड रंज दियां गलियां
चल वे तूर कलाइयां
तूर कल्याण वे छल्ला
चल वे तूर कलाइयां
छड्ड रंज दियां गलियां
चल वे तूर कलाइयां