Lyrics of Singham Again Title Track
उग्र मत्ता शूरम अति श्रेष्ठ सिंघम
महाकाय सिंघम श्री महावीर सिंघम
तीक्ष्नम भयंकर नाखाय्ध म्रिगेंद्रम
पापम चा दुष्टम विनाशं करोहम सिंघम
धरती थर थर थर्राये
दुश्मन करता है क्रंदन
अम्बर नक्कारा बजाये
फिर प्रकट हुआ है सिंघम
नरसिंघ सामने खड़ा है
दुष्टों का करेगा मर्दन
अब दिशा दिशा दोहराये
ये विकट बड़ा है सिंघम
है वज्रा की शक्ति वाली
भुजाएं
है जोश जोश में फड़कती
शिरायें
अवतार तो है ईश्वर का
हर पाप ताप संहार करे सिंघम
हियर वी गो येह वी कमिन फॉर यू
हियर वी गो येह वी कमिन फॉर यू
हियर वी गो येह वी कमिन फॉर यू
कमिन फॉर यू
सिंघम सिंघम सिंघमhellip;.
अब थाम लो अपनी साँसे
ज़रा रोक लो दिल की धड़कन
धरती से पाप मिटाने
फिर प्रकट हुआ है सिंघम
दुश्मन को ज़हर सा मारे
अपनों के ज़ख्म का मरहम
शत्रु का काल बना है
ये विकट बड़ा है सिंघम
इसे देख के दुश्मन
हाहाकार मचाए
हुंकार भरे तोह परबत भी हिल जाए
भोले का तिरशूल है ये
सारे दुष्टों का विनाश करे सिंघम
हियर वी गो येह वी कमिन फॉर यू सिंघम
सिंघम
सिंघम
सिंघम
हियर वी गो येह ही कमिन फॉर यू
सिंघम
कमिन फॉर यू सिंघम
कमिन फॉर यू सिंघम
हियर वी गो येह ही कमिन फॉर यू
सिंघम
कमिन फॉर यू सिंघम
कमिन फॉर यू सिंघम
हियर वी गो येह ही कमिन फॉर यू
सिंघम
कमिन फॉर यू सिंघम
उग्र मत्ता शूरम अति श्रेष्ठ सिंघम
सिंघम