Lyrics of Shubh Mangalam
डिंग डिंग डिंग डिंग डिंग
डिंग डिंग डिंग डिंग डिंग
डिंग डिंग डिंग डिंग डिंग
डिंग डिंग डिंग डिंग डिंग
डिंग डिंग बजने दे
है मस्त मुबारक सा माहौल आज का है
मौसम सही है मूड भी बढ़िया बरात का है
भले जश्न मनाने की बस भेंट आज की है
दूल्हा दुल्हन का ये सफर जन्मों के साथ का है
मक्खन है मुंह पे लगा जबसे है भूसे लगा
सबने जितनी खुल गई है बोतले
पूरा घर भर जाए तो कमरे
कम पड़ जाए तो काफी है अपने शहर में होटले
मंगलम शुभ मंगलम शुभ मंगलम
मंगलम मंगलम मंगलम
शुभ मंगलम शुभ मंगलम
मंगलम मंगलम मंगलम
चाचे वाचे मामे वामे बहनोई सहनोई
नाचे नाचे डीजे की ढिंचक बीट पे
भाभी भाभी देवर शेवर की खिल गई है
बाचे बाचे गाने सुनते रिपीट पे
प्रेम कहानी की शुरुआत चाहे जो हो
हैप्पी हुई एंडिंग अगर अफसोस बोलो
किस बात का है भाई
मंगलम शुभ मंगलम शुभ मंगलम
मंगलम मंगलम मंगलम
शुभ मंगलम शुभ मंगलम
मंगलम मंगलम मंगलम
मंगलमय