Lyrics of Lady Singham
रुतबा कड़क किरदार बेधड़क है
झुक के सलाम सभी करने लगे
इसके तेवर गज़ब
शोर दूर दूर तक है
सुनते ही नाम सब डरने लगे
जब जाए ये सटक
तब लाखों दे फटक
फैला चारों ही तरफ
देख बोल बाला
हैं ये आंख जैसे बाज़
तेज़ इसका मिजाज़
सौ पहेलियों का राज़
देख खोल डाला
रुतबा कड़क किरदार बेधड़क है
झुक के सलाम सभी करने लगे
इसके तेवर गज़ब
शोर दूर दूर तक है
सुनते ही नाम सब डरने लगे
लेडी सिंघम x 2
लेडी सिंघम x 2
जो भी ललकारे इसे
धूल ये चटा दे उसे
इसके ना आगे कोई ज़ोर चलता
ज़िद पे जो अड़ जाए
गुस्से में बिगड़ जाए
यारो ये तूफान फिर नहीं टलता
ये दहाड़ेगी
फिर पछाड़ेगी
इसके पंजे से
अब ना बचेगी दुनिया
ये ना हारेगी
ये जान वारेगी
ये तो दूसरों को
अपनी भी दे दे खुशियां
रुतबा कड़क किरदार बेधड़क है
झुक के सलाम सभी करने लगे
इसके तेवर गज़ब
शोर दूर दूर तक है
सुनते ही नाम सब डरने लगे
आ आई रे लेडी सिंघम
आ आई रे लेडी सिंघम
देखो देखो ये लेडी सिंघम
आ आई रे लेडी सिंघम
लेडी सिंघम
लेडी सिंघम
लेडी सिंघम..!