Lyrics of Khwabida
बेगानी सारी रातें थी
जाने तूने ऐसा क्या किया
ढूंढे तुझे नजरें क्यों
बंजारा मैं तू है आशियां मेरा
ना जाने ये कैसे हुआ
बेगानी सारी रातें थी
तुझमें रहूं मैं ख्वाबीदा
तुझमें ही रहूं मैं ख्वाबीदा
हां तुझमें रहूं मैं
हवाओ की तरह
बस बहता ही रहता है
कभी तू ना जाना जाना
ख्वाबों में भी तेरा
आना सताना फुसलाना
बहलाये मुझे
हर मुस्कुराहट की तू ही वजह
जब तू ना हो पास
मेरा आसमान धूसर हो गया
हवाले मैं तेरे
तू साथ मेरे चल
दूर उड़ चले कहीं नये
बेपनाह है तेरा फितूर
आवारा मैं तू मेरा नूर
बहारा तू, मैं तो बस एक मूर्ख हूँ आप
बिन तेरे पल है लगते फ़िज़ूल
और मैं जानता हूं कि तुम मुझे चाहते हो, तुम मेरी प्रेरणा हो
सपने फसाने बनाये चल
यादें गर्ल कम थ्रू
बेगानी सारी रातें थी
जाने तूने ऐसा क्या किया
ढूंढे तुझे नजरें क्यों
बंजारा मैं तू है आशियां मेरा
ना जाने ये कैसे हुआ
बेगानी सारी रातें थी
तुझमें रहूं मैं ख्वाबीदा
तुझमें ही रहूं मैं ख्वाबीदा
हां.. तुझमें ही रहूं मैं
देखा तुझे मेरी रातें थाम सी गई
चुराओ अब आँखें हमसे नहीं
चाहें करो तुम बातें हमसे कई
समा ये जो है फिर ना आएगा
दीवाना दिल रह ना पायेगा
जो होगा जाना देखा जाएगा
जान-ए-जान
सब कुछ बेवजा खामखा
तेरी यादों में हुआ मैं लापता
घर का पता ये ढूंढे आपका
जान-ए-जान
सब कुछ बेवजा खामखा
तेरी यादों में हुआ मैं लापता
घर का पता ये ढूंढे आपका
बेगानी सारी रातें थी
जाने तूने ऐसा क्या किया
ढूंढे तुझे नजरें क्यों
बंजारा मैं तू है आशियां मेरा
ना जाने ये कैसे हुआ
बेगानी सारी रातें थी
तुझमें रहूं मैं ख्वाबीदा
तुझमें ही रहूं मैं ख्वाबीदा
हां.. तुझमें ही रहूं मैं