Lyrics of Cyclone
या सिक्का एक पहलू दो दिखे साफ
मेरे अच्छे और बुरे में दोनो डूबे हाथ
लकीरें कभी आती ना समझ उनके
जिनके हाथ लिखा हो बनाना इतिहास
बता मौका एक पूरा खेल पूरा मेरा पब
लगा दे अपना दाव पे जो भी है आज
यह उस मानसिकता के बारे में है जिसे आप हरा सकते हैं
यह उस चक्रवात के बारे में है जिसे आप रोक नहीं सकते
तू गिरा जो खड़ा हो फिर से भाग
फिर से उठूंगा फिर से तू लगा दे आग
आप गीत के बोल Lyricsread.com पर पढ़ रहे हैं
कर वो नई जो दिल को ना आए पसंद
बन वो नई जो दिल को ना आये रास
एक भी ऐसी चीज़ नहीं है जो मैं कर सकूँ
क्या एक भी आदमी ऐसा नहीं है जो इसे जला सके
यह उस मानसिकता के बारे में है जिसे आप हरा नहीं सकते
यह उस चक्रवात के बारे में है जिसे आप नहीं देख सकते रुको
यह उस चक्रवात के बारे में है जिसे तुम रोक नहीं सकते